धमतरी : स्थानीय आवक से टमाटर का मूल्य गिरा, 10 रुपये किलो बिका

 


- जनवरी में आवक बढ़ने पर और गिरावट की संभावना

धमतरी,17 दिसंबर (हि.स.)। स्थानीय आवक होने के बाद से टमाटर का मूल्य गिरने लगा है। रविवार को धमतरी के साप्ताहिक सब्जी बाजार में टमाटर 10 रुपये किलो बिका। जनवरी में स्थानीय आवक आवक बढ़ने पर इसके मूल्य में और गिरावट की संभावना है। अन्य सब्जियों के दाम भी में कमी आई है।

कुछ दिन पहले हुए मौसम में बदलाव के बाद टमाटर के भाव में गिरावट आई है। स्थानीय आवक बढ़ने का भी मूल्य में असर हुआ है। कुछ दिन पूर्व तक टमाटर 20 से 30 रुपये किलो बिक रहा था। धमतरी के साप्ताहिक बाजार में रविवार को टमाटर भाव चिल्लर में 10 रुपये किलाे रहा। थोक में टमाटर पांच रुपये किलो बिक रहा है। सब्जी विक्रेता रामू सोनकर, राम्हीन बाई, कांशी राम ने बताया कि मौसम में बदलाव के साथ-साथ देशी सब्जियों के आवक तेज हुई है। मूल्य कम हुए हैं। आगे दाम में और भी कमी आएगी। टमाटर, धनिया, हरी मिर्च, मेथी के दाम कम हुए हैं। ये सब्जियां धमतरी जिले की बाडि़याें से बाजार पहुंच रही हैं। देशी गोभी 50 रुपये किलो, मुनगा 120 रुपये किलो, पत्तागोभी 40 रुपये, मटर 25 रूपये, सेमी देशी 50 रुपये एवं करेला 60 रुपये किलो बिक रहा है। बरबट्टी, मूली और बैगन की इन दिनों बाजार में पूछपरख कम है। बैगन 30-40 रुपये किलो है। सब्जी विक्रेता दशरू पटेल ने बताया कि जनवरी माह में बाजार में स्थानीय आवक और बढ़ जाएगी। स्थानीय बाडि़यों की सब्जियां बाजार में आने के बाद दाम में भारी गिरावट आने की संभावना है।

हिन्दुस्थान समाचार/ रोशन सिन्हा