जगदलपुर : अग्निवीर वायुसेना व थल सेना भर्ती प्रक्रिया हेतु होगी कार्यशाला 30 को

 


जगदलपुर, 29 जनवरी (हि.स.)। भारतीय सैन्य अग्निवीर वायुसेना व थल सेना भर्ती के संबंध में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सभागार जिला पंचायत जगदलपुर के निकट 30 जनवरी 2024 को प्रात: 11.30 बजे से कार्यशाला में आयोजित किया गया है। जिसमें वायु सेना व थल सेना के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा युवाओं को मार्गदर्शन प्रदान करने सहित भर्ती प्रक्रिया से अवगत कराया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे