रायपुर: अब टीएल बैठक में अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों की कलेक्टर लेंगे क्लास

 


रायपुर , 1 फ़रवरी (हि.स.)। कलेक्टर द्वारा प्रत्येक सोमवार को ली जाने वाली टीएल बैठक में अधिकारियों को अनिवार्य रूप से उपस्थित होना पड़ेगा। यदि वे किसी कारण से अनुपस्थित रहते हैं, तो अधीनस्थ को प्रतिनिधि बनाकर नहीं भेजेंगे, बल्कि उनकी बैठक अगले दिन मंगलवार को कलेक्टर के साथ होगी। इस आशय का पत्र बुधवार की देर शाम को जारी किया गया है।

इस संबंध में कलेक्टर ने सभी विभागों को पत्र लिखकर निर्देश किया है कि समय-सीमा की बैठक में कुछ विभागों के जिला प्रमुख अधिकारियों की अनुपस्थिति के कारण उनके विभागीय गतिविधियों की समीक्षा नहीं हो पाती है। अतएव निर्देशित किया जाता है कि समस्त जिला प्रमुख अधिकारी अपने प्रतिनिधि न भेजते हुए स्वतः समय पर उपस्थित होना सुनिश्चित करें। यदि किसी कारणवश समय-सीमा की बैठक में जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित न हो सकें, तो उनकी बैठक अगले दिन प्रातः 10 बजे आयोजित होगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ गेवेन्द्र