कोरबा : माही सांवरिया ने व्यतनाम पहुंचकर जीता मिस क्यून कॉनटिनेटल इंटरनेशल 2024 का खिताब

 


कोरबा, 22 सितंबर (हि. स.)। आज कोरबा जिले के तिलक भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई। जिसमे कोरबा जिले की बेटी माही सांवरिया ने बताया कि कैसे उन्होंने व्यतनाम पहुंचकर मिस क्यून कॉनटिनेटल इंटरनेशल 2024 का खिताब जीता और अपने देश का गौरव बढ़ाया।

उन्होंने कहा कि मैं 'माही सांवरिया छत्तीसगढ़ की कोरबा नगर की एक प्रेरणादेयक युवती हूँ। मेरी यात्रा कठिनाईयों से भारी रही हैं, 'लेकिन मैनें हर परिरिथति का समाना करके अपने सपनों को सकार किया हैं। मैं माही सांवरिया मेरा जन्म एक साघारण परिवार में हुआ था। आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण मैंने बचपन से ही कई कठिनाईयों का समाना किया हैं। मेरी पढ़ाई भी कुछ खास नहीं रही घरकी आर्थिक स्थिति के कारण मैं 12वी के बाद आगे नही पढ़ पाई, लेकिन मैने कभी भी अपने सपनों को छोडने का सोचा नहीं। घर की जिम्मेदारियों ने मुझे नौकरी करने पर मजबूर किया, और मैने इस दौरान कई काम किये।

हिन्दुस्थान समाचार/ हरीश तिवारी

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी