सूरजपुर : कुदरगढ़ में सड़क पार करते दिखा बाघ, अलर्ट माेड पर वन विभाग

 


बलरामपुर/सूरजपुर 30 मार्च (हि.स.)। जिले के चंपाजाेर के जंगल में बाघ का सड़क पार करते वीडियाे साेशल मीडिया पर तेजी से वायरल हाे रहा है। स्थानीय ग्रामीणाें की मानें ताे, यहां हर साल नवरात्रि के समय इस क्षेत्र में बाघ का विचरण हाेता है। बाघ का कथित वीडियाे वायरल हाेने से क्षेत्र में डर का माहाैल है।

जिले के कुदरगढ़ धाम में चैत्र नवरात्र के अवसर पर 15 दिवसीय मेला का आयाेजन किया जाता है। साथ ही तीन दिवसीय महाेत्सव का भी आयाेजन हाेता है।बताया जा रहा है कि बाघ की माैजूदगी वाले इलाके से कुदरगढ़ मंदिर की दूरी महज 15 किलाेमीटर है, जिसके मद्देनजर कुदरगढ़ लाेक न्यास ट्रस्ट, जिला प्रशासन और वन विभाग अलर्ट माेड पर है। आशंका जताई जा रही है बाघ मंदिर क्षेत्र की ओर बढ़ सकता है।

कुदरगढ़ वनपरिक्षेत्र अधिकारी नरेंद्र गुप्ता ने आज रविवार काे बताया कि, गुरू घासीदास राष्ट्रीय उघान क्षेत्र से लेकर 40 से 50 किलाेमीटर के दायरे में बाघ विचरण कर रहा है। हालांकि, अब तक बाघ के द्वारा किसी काे हानि नहीं पहुंचाया गया है और वन विभाग की टीम बाघ पर लगातार नजर रख रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पाण्डेय