तीन दंतैल हाथी फिर पहुंचा मगरलोड क्षेत्र, धान फसल को पहुंचा रहा नुकसान

 


धमतरी, 13 अगस्त (हि.स.)। मगरलोड ब्लाक के सिंगपुर क्षेत्र में फिर तीन दंतैल हाथी पहुंच गया है, जो किसानों के खरीफ धान फसल को रौंदकर व खाकर नुकसान पहुंचा रहा है। फसल बर्बाद होने से किसानों को नुकसान होने लगा है, इससे किसनों की चिंता बढ़ गई है।

हाथी निगरानी दल धमतरी से मिली जानकारी के अनुसार 13 अगस्त को मगरलोड ब्लाक के उत्तर सिंगपुर क्षेत्र में तीन दंतैल हाथी पिछले कुछ दिनों से इस क्षेत्र में पहुंचा है, जो शाम ढलते ही किसानों के खेतों में तैयार रबी धान फसल को जंगलों से निकलकर खा रहे हैं। रौंदकर भी नुकसान पहुंचा रहे हैं, इससे किसान परेशान है। शाम सात बजे तीनों दंतैल हाथी कक्ष क्रमांक 20 से लगे क्षेत्र के खेतों में तैयार हो रही धान फसल को खाकर नुकसान पहुंचा रहा है। क्षेत्र के रेंगाडीह, परसाबुड़ा, राजाडेरा, चारभाठा, मड़ेली, बकोरी और बूढ़ाराव क्षेत्र के ग्रामीणों व किसानों को अलर्ट किया गया है। दल प्रमुख प्रेमलाल लहरे, दल सहायक हरीश कुमार दुबे ने बताया कि इन दिनों क्षेत्र में तीन दंतैल घूम रहा है। ग्रामीण खेतों की ओर न जाए। वहीं फुटू, बोड़ा व खेक्सी के लिए ग्रामीण जंगल में न जाए, क्योंकि हाथियों से जान का खतरा बना हुआ है। हाथी आने की जानकारी वन विभाग के माध्यम से ग्रामीणों को मुनादी कराकर दी गई है, ताकि ग्रामीण घरों में सुरक्षित रहे।

क्षेत्र के प्रभावित किसानों का कहना है कि किसानों ने हाल ही में अपने खेतों में धान फसल की रोपाई किए है। बोता पद्धति से लगाए धान के पौधे तैयार हो रही है, ऐसे समय में हाथी फसल को खा रहा है, इससे भारी नुकसान है। क्षेत्र के किसान हाथी से त्रस्त आ चुके हैं। फसल बर्बाद होने के बाद प्रभावित किसानों को मुआवजा राशि वन विभाग से ऊंट के मुंह में जीरा के सामान मिलता है। नुकसान फसल की भरपाई मुआवजा से पूरा नहीं हो पाता, ऐसे में किसानों को हाथियों से भारी नुकसान उठाना पड़ता है।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा / गायत्री प्रसाद धीवर