त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: आरक्षण की प्रक्रिया 17 से 19 दिसंबर तक होगी
धमतरी, 15 दिसंबर (हि.स.)। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2024-25 के आरक्षण के लिए कलेक्टर ने सूचना जारी कर दी है।
छग पंचायत राज अधिनियम 1993 के प्रावधानों, अनुदेश एवं निर्देश के परिपालन में ग्राम पंचायत के वार्ड, सरपंच, जनपद पंचायतों के सदस्य, अध्यक्ष तथा जिपं के सदस्यों के पदों का आरक्षण 17 से 19 दिसंबर तक किया जाएगा।
कलेक्टर कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जिला पंचायत धमतरी में 17 दिसंबर को 11 बजे जिला पंचायत धमतरी के सदस्य पदों के प्रवर्गवार एवं महिलाओं के प्रवर्गवार का आरक्षण होगा। वहीं 12.30 बजे से जनपद पंचायत धमतरी, कुरूद, मगरलोड, नगरी के अध्यक्ष पदों तथा महिला आरक्षण की कार्रवाई होगी।
17 दिसंबर को जनपद पंचायत धमतरी में 10.30 बजे से, जनपद पंचायत सभाकक्ष कुरूद में 10.30 बजे से, जनपद पंचायत मगरलोड सभाकक्ष में 10.30 बजे से जनपद पंचायत सभाकक्ष नगरी में 10.30 बजे से ग्राम पंचायतों के पंच पदों के प्रवर्गवार एवं महिलाओं के प्रवर्गवार आरक्षण की कार्रवाई होगी। 19 दिसंबर को जनपद पंचायत सभाकक्ष धमतरी में 10.30 बजे से जनपद पंचायत धमतरी में, जनपद पंचायत कुरूद में 10.30 बजे से, जनपद पंचायत मगरलोड में 10.30 बजे से, जनपद पंचायत नगरी में 10.30 बजे से जनपद सदस्य के लिए एवं महिलाओं के लिए आरक्षण होगा। 19 दिसंबर को ही 12.30 बजे से धमतरी, कुरुद, नगरी, मगरलोड के जनपद पंचायत सभाकक्ष में ग्राम पंचायतों के सरपंच पदों के प्रवर्गवार एवं महिलाओं के प्रवर्गवार स्थानों के आवंटन एवं आरक्षण की प्रक्रिया की जाएगी।
कंडेल कालेज परिसर में मतदाता जागरूकता नुक्कड़ का हुआ आयोजन
आगामी त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के मद्देनजर शासकीय महाविद्यालय कंडेल परिसर में मतदाता जागरूकता क्लब के सदस्यों द्वारा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धमतरी के निर्देशानुसार प्राचार्य रवीश दास के मार्गदर्शन एवं स्वीप नोडल अधिकारी लक्ष्मी नारायण के नेतृत्व में जाबो कार्यक्रम अंतर्गत मतदाता जागरूकता नुक्कड़ का आयोजन किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा