दंतेवाड़ा : एक लाख के इनामी नक्सली के साथ तीन नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

 


दंतेवाड़ा, 18 जनवरी (हि.स.)। जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान लोन वर्राटू (घर वापस आईये अभियान) के तहत एक लाख के इनामी नक्सली के साथ तीन नक्सलियों ने गुरुवार को आत्मसमर्पण कर दिया है। जिसमें एक लाख का इनामी नक्सली डीएकेएमएस अध्यक्ष महादेव माड़वी पिता स्व. कोसा माड़वी निवासी कोलेंगडब्बा, ग्राम डब्बा डीएकेएमएस उपाध्यक्ष देवा मुचाकी पिता मासा मुचाकी निवासी कोलेंगडब्बा थाना कूकानार जिला सुकमा एवं आमदई एरिया कमेटी के तोड़मा पंचायत मिलिशिया सदस्य ईश्वर उर्फ डेंगा पोयामी पिता स्व. मंगो पोयामी निवासी तोड़मा स्कूलपारा थाना बारसूर ने आज डीआरजी कार्यालय दंतेवाड़ा में आत्मसमर्पण किया है।

आत्मसमर्पण कराने में डीआरजी दंतेवाड़ा एवं यूआईसी 195वी वाहिनी सीआरपीएफ का विशेष योगदान रहा। पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा द्वारा आत्मसमर्पित नक्सलियों को छत्तीसगढ़ शासन द्वारा पुनर्वास योजना के तहत मिलने वाले सभी प्रकार के लाभ प्रदाय कराया जायेगा। अब तक लोन वर्राटू अभियान के तहत 169 इनामी नक्सली सहित कुल 662 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर समाज के मुख्यधारा में जुड़ चुके हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे