धमतरी में तीन दिव्यांग जोड़ों का हुआ विवाह, नशामुक्ति रैली भी निकाली गई
धमतरी, 28 दिसंबर (हि.स.)। एक्जेक्ट फाउंडेशन रूद्री धमतरी द्वारा पुलिस- प्रशासन के तत्वावधान में रविवार काे तीन दिव्यांग जोड़ों का सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन आमा तालाब रोड स्थित सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में किया गया। इस वर्ष नशामुक्त समाज, नशामुक्त धमतरी थीम पर आयोजन किया गया। थीम के तहत घड़ी चौक से नशामुक्ति रैली निकाली गई। रैली को एसपी सूरज सिंह परिहार ने हरी झंडी दिखाई। उन्होंने तीनों दूल्हों को हेलमेट के साथ उपहार भेंट किया।
इस खास एवं अनोखे विवाह आयोजन में जनप्रतिनिधियों के अलावा अधिकारी भी शामिल हुए। नशामुक्ति रैली रत्नाबांधा चौक, अंबेडकर चौक होते हुए सरस्वती शिशु मंदिर पहुंची। यहां बारात स्वागत के बाद किशन यादव संग ललिता यादव, पूरनदास साहू संग चंद्रमुखी साहू, धीरेंद्र कुमार गजेंद्र संग द्रोपती निषाद का विवाह संपन्न हुआ। एक जोड़े का समाजसेवी रितुराज पवार, एक का नरेंद्र साहू और एक जोड़े का नीलेश सालुंके ने कन्यादान किया। संस्था की अध्यक्ष लक्ष्मी सोनी, उपाध्यक्ष देवश्री जोशी, सहसचिव रूबी कुर्रे, सचिव शशि त्यागी ने कहा कि अक्सर दिव्यांगों की शादी को लेकर कई तरह की सामाजिक, आर्थिक बाधाएं आती हैं। भेदभाव, असमानता जैसी दिक्कते भी आती है। दिव्यांग भी समाज के ही अंग हैं। दिव्यांगों को समान अवसर और समर्थन देने के उद्देश्य से ही यह आयोजन संस्था द्वारा पिछले चार वर्षों से किया जा रहा है। अबतक 17 जोड़ों का विवाह करा चुके हैं। इस वर्ष नशामुक्ति थीम पर सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया है। 27 दिसंबर को हल्दी, मेहंदी, संगीत का कार्यक्रम हुआ। 28 दिसंबर को हिंदू रिवाज के साथ विवाह संपन्न हुआ। रैली में एएसपी मणिशंकर चंद्रा, सीएसपी अभिषेक चतुर्वेदी, टीआई राजेश मरई, यातायात प्रभारी खेमनारायण साहू, भारवी वैष्णव, मोहिनी साहू, कनक शाह, किरण पटवा, भावना मरकाम आदि उपस्थित थे।
यह बंधे परिणय सूत्र में
विवाह स्थल सरस्वती शिशु मंदिर में बारात स्वागत के बाद वर वधु ने एक दूसरे को वरमाला पहनाया। पश्चात विधायक ओंकार साहू ने सभी तीनों जोड़ों सहित उपस्थित लोगों को नशामुक्ति का संकल्प दिलाया। पंडित रामेश्वर दुबे ने विवाह संपन्न कराया। इस अवसर पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष तारणी साहू, पूर्व अध्यक्ष मोहन लालवानी, आकाश गोलछा, योगेश शर्मा, आशुतोष खरे, अविनाश मारोठे, राकेश मौर्य आदि उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा