जांजगीर चांपा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: नदी किनारे जुआ खेलते तीन पकड़ाए

 


कोरबा/जांजगीर-चांपा, 04 दिसंबर (हि. स.)। जिले में जुआ-सट्टा पर नकेल कसने पुलिस की लगातार कार्रवाई के तहत शिवरीनारायण थाना पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने आज गुरुवार को नदी किनारे जुआ खेल रहे तीन जुआरियों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 14,900 रुपये नगद और 52 पत्ती ताश जब्त की गई है। सभी आरोपितों के खिलाफ जुआ अधिनियम की धारा 3(2) के तहत कार्रवाई की गई है।

जिले में जुआ-सट्टा गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय के निर्देश पर अभियान लगातार जारी है। अभियान को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप और एसडीओपी चांपा यदुमनी सिदार के मार्गदर्शन में शिवरीनारायण पुलिस ने अंजाम दिया।

छापेमार कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम ने शिवरीनारायण नदी किनारे रेड कर जुआ खेलते तीन व्यक्तियों को पकड़ लिया। पकड़े गए जुआरियों में प्यारेलाल कुंभकार, पिता माखनलाल कुंभकार, उम्र 42 वर्ष, निवासी शिवरीनारायण भोगहापारा,मनोज केवट, पिता बलदाऊ केवट, उम्र 33 वर्ष, निवासी शिवरीनारायण,राजेश्वर केवट, पिता नारायण केवट, निवासी शिवरीनारायण महंतपारा शामिल हैं ।

कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार द्विवेदी और थाना स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी