रायपुर : 'सत्ताधारियों ने सट्टाधारी' बन की काली कमाई, जकांछ ने की ईडी को ज्ञापन सौप कार्रवाई की मांग

 




रायपुर, 4 नवंबर (हि.स.)। पाटन से जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) उम्मीदवार अमित जोगी शनिवार को ईडी ऑफिस पहुंचे थे। इस पर अमित जोगी ने बताया कि आज ईडी ऑफिस रायपुर के बाहर प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया। बात बिल्कुल साफ है और न्यायसंगत है, ‘सत्ताधारियों ने सट्टाधारी’ बनकर महादेव ऐप के माध्यम से जो करोड़ों रुपये की काली कमाई की।

उन्होंने उस जब्त रकम को ईडी छत्तीसगढ़ राज्य सरकार के खाते में दें, ताकि यह पैसा छत्तीसगढ़ के गरीबों के बैंक खातों में दिया जा सके। यह पैसा छत्तीसगढ़ के लोगों का है। साथ ही, हमने यह मांग की है कि तथाकथित मुख्य अभियुक्त मुख्यमंत्री से 508 करोड़ रुपये की जब्ती हो तथा उनकी और उनके सहयोगियों की संपत्ति कुर्क कर छत्तीसगढ़ के आमजनों के खातों में वसूली की राशि डाली जाए। उसके अलावा ईडी को पुख्ता प्रमाण देते हुए महादेव ऐप घोटाले में देश द्रोह और हत्याओं जैसे संज्ञेय अपराधों के जांच हेतु एनआईए और सीबीआई को सौंपने की मांग की।

हिन्दुस्थान समाचार/ चंद्रनारायण शुक्ल