बीजापुर : नक्सल संगठन के प्रचार-प्रसार सामग्री व विस्फाेटक के साथ 13 नक्सली गिरफ्तार

 


बीजापुर, 3 सितंबर (हि.स.)। थाना गंगालूर क्षेत्र के पोटामपारा के जंगल से एवं थाना तर्रेम क्षेत्र अंर्तगत अलग-अलग कार्रवाई में कुल 13 नक्सलियाें काे नक्सल संगठन के प्रचार-प्रसार की सामग्री एवं विस्फाेटक के साथ गिरफ्तार कर कायर्वाही उपरांत आज मंगलवार काे न्यायालय दंतेवाड़ा के समक्ष पेश किया गया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, थाना गंगालूर एवं कोबरा 202 की संयुक्त पार्टी थाना गंगालूर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पालनार, गंगालूर पोटामपारा की ओर एरिया डॉमिनेशन पर निकली थी। इस अभियान के दौरान संयुक्त पार्टी द्वारा गंगालूर पोटामपारा के जंगल से भागने की कोशिश करते हुए 7 संदिग्ध को पकड़ा गया । जिनसे पूछताछ एवं तस्दीक करने पर अपना नाम सुक्कू पदम ऊर्फ गोर्रा (सावनार भूमकाल मिलिशिया सदस्य), लच्छू माड़वी ऊर्फ पेददा (सावनार भूमकाल मिलिशिया सदस्य), रघु कुरसम (सावनार भूमकाल मिलिशिया सदस्य), नारायण कुरसम ऊर्फ नरैया ऊर्फ मोदी (सावनार आरपीसी जनताना सरकार सदस्य), पायकू कोरसा (सावनार भूमकाल मिलिशिया सदस्य), गुडडू पूनेम(सावनार भूमकाल मिलिशिया सदस्य) तथा मंगू पूनेम(बुरजी भूमकाल मिलिशिया सदस्य) बताया गया है। इनके कब्जे से प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन के प्रचार-प्रसार की सामग्री बरामद किया गया। पुलिस ने गिरफ्तार माओवादियों के विरूद्ध थाना गंगालूर में छग. विशेष जन सुरक्षा अधिनियम 2005 की सुसंगत धाराओं के तहत कार्यवाही उपरान्त न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय दंतेवाड़ा में पेश किया।

वहीं बीजापुर जिले के तर्रेम थाना और एसटीएफ की संयुक्त कार्यवाही में विस्फोटक के साथ 6 सक्रिय नक्सलियाें मिड़गम सोना (सीएनएम सदस्य),उडम छोटू (मिलिशिया सदस्य),डोडी अर्जुन(मिलिशिया प्लाटून सदस्य),डोडी जोगा(मिलिशिया सदस्य),ओयाम हड़मा (संघम सदस्य) तथा आयतु ओयाम ऊर्फ बडडे (संघम सदस्य) को आज गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार नक्सलियाें के कब्जे से तीर-धनुष, कोर्डेक्स वायर, बैटरी, स्पाईक, इलेक्ट्रीक वायर, डेटोनेटर आदि बरामद किया गया। पकड़े गये माओवादियों के विरूद्ध थाना तर्रेम में कार्यवाही उपरान्त न्यायिक रिमाण्ड न्यायालय दंतेवाड़ा के समक्ष पेश किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे