जगदलपुर : मतदान दलों व माइक्रो ऑब्जर्वर का किया गया तृतीय रेन्डमाइजेशन

 


जगदलपुर, 05 नवम्बर (हि.स.)। विधानसभा निर्वाचन 2023 के तीनों विधानसभा और आंशिक नारायणपुर निर्वाचन क्षेत्र के तहत जिले में सामान्य, संगवारी मतदान केंद्रों में मतदान करवाने वाले दलों का और माइक्रो ऑब्जर्वर का रविवार को तृतीय रेन्डमाईजेशन किया गया। जिले के तीनों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के प्रेक्षक सुब्रत गुप्ता, आरएच ठाकरे, सुदेश कुमार मोखटा की उपस्थिति में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विजय दयाराम मार्गदर्शन में किया गया।

जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र में 781 मतदान केंद्र है जिसमें 30 संगवारी, 03 युवा और 03 दिव्यांग मतदान केंद्र के लिए चिन्हाकित किया गया है। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत प्रकाश सर्वे,अपर कलेक्टर सीपी बघेल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी हितेश बघेल, तीनों विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी सहित निर्वाचन कार्यालय के अधिकारी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे