महिला मतगणना कर्मियों को तीसरे चरण का दिया प्रशिक्षण

 


जगदलपुर, 02 दिसंबर(हि.स.)। बस्तर जिले के तीनों विधानसभा के लिए मतगणना कार्य हेतु नारी शक्ति का उपयोग किया जा रहा है। मतगणना कार्य को सुचारू संचालन के लिए शनिवार को तीसरे चरण का प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर तीनों विधानसभा के प्रेक्षकों सुब्रत गुप्ता, एचआर ठाकरे और सुदेश मोख्ता की उपस्थिति में प्रशिक्षण में गणना कार्य में संलग्न कर्मियों को मॉक गणना करवाकर आवश्यक प्रपत्रों को भी भरवाया गया।

इस मतगणना प्रशिक्षण में लगभग 200 महिला मतगणना अधिकारी, सहायक और माइक्रो ऑब्जर्वर शामिल थे। जगदलपुर प्रेक्षक श्री गुप्ता ने सभी मतगणना कर्मियों से प्रशिक्षण के दौरान सवाल किए। बस्तर प्रेक्षक श्री ठाकरे ने पहली बार मतगणना करवाने को शुभकामनाएं दी और तनावमुक्त रह कर गणना करवाने के निर्देश दिए।

मतगणना के लिए चिन्हाकित नारी शक्ति को जिला कार्यालय के प्रेरणा हाल और डाक मत पत्र के लिए आस्था सभाकक्ष में मतगणना एवं परिणाम की घोषणा के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम रखा गया। मतगणना 03 दिसंबर को आदर्श महाविद्यालय धरमपुरा में किया जाएगा। प्रशिक्षण में मतगणना के दौरान आवश्यक तैयारी, ईव्हीएम मशीनों की स्थिति का आंकलन, मतगणना के सभी दस्तावेजों की जांच और सभी जानकारी से अवगत किया गया। इसके अलावा ईव्हीएम में दर्ज मतों की गणना के लिए आवश्यक सावधानियां और गणना की कार्यवाही करने, खारिज मतों की गिनती, कंट्रोल यूनिट के डिस्प्ले में परिणाम प्रर्दशित नहीं होने की स्थिति में किए जाने वाले कामों,वीवीपीएटी कागज पर्ची गणना की प्रक्रिया के संबंध में जानकारी दी गई।

इस दौरान जिला पंचायत सीईओ प्रकाश सर्वे, अपर कलेक्टर सीपी बघेल,नगर निगम आयुक्त हरेश मंडावी, तीनों विधानसभा के रिटर्निंग अधिकारी,संयुक्त कलेक्टर एवं नोडल प्रशिक्षण सुनील शर्मा सहित मास्टर ट्रेनर उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे