कार्याें में ढ़िलाई नहीं बरती जाएं, पानी पहुंचाने का कार्य जल्द पूरा हो : कलेक्टर
Jun 6, 2024, 18:53 IST
रायपुर, 6 जून (हि.स.)। कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह ने गुरुवार को रेडक्राॅस सभाकक्ष में जल जीवन मिशन के कार्याें की समीक्षा की। इसके अंतर्गत सभी योजनाओं के कार्याें को जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर डाॅ. सिंह ने कहा कि अधूरे कार्याें को पूरा किया जाए। कार्याें में गति लाई जाए। साथ ही गांवों के सड़कों का मरम्मत कार्य जल्द पूरा किया जाए। टंकी से पाइपलाइन द्वारा पानी पहुंचाने का कार्य भी पूरा किया जाए। कलेक्टर ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत किए गए कार्याें में किसी भी तरह की ढ़िलाई नहीं बरती जाए। इस समीक्षा बैठक में कार्यपालन अभियंता श्री फिलिप एक्का सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ चंद्रनारायण शुक्ल/केशव