बिरेतरा स्कूल में विषय विशेषज्ञ व्याख्याता नहीं, कलेक्ट्रेट पहुंचे विद्यार्थी व पालक
धमतरी, 21 अक्टूबर (हि.स.)।शिक्षक समस्या से जूझ रहे विद्यार्थी और ग्रामीणों की भीड़ विषयवार शिक्षकों की पदस्थापना की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे। ज्ञापन सौंपकर शीघ्र ही शिक्षकों की पदस्थापना की मांग जिला शिक्षा अधिकारी से की है। मांगे पूरी नहीं होने पर ग्रामीणों ने स्कूल में ताला जड़ने की चेतावनी दी है।
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिरेतरा के करीब 20 छात्र और ग्रामीण विषय विशेषज्ञ व्याख्याता की पदस्थापना की मांग को लेकर 21 अक्टूबर को कलेक्ट्रेट पहुंचे। छात्रों ने जनदर्शन में कलेक्टर नम्रता गांधी व जिला शिक्षा अधिकारी से मुलाकात शिक्षकों की पदस्थापना की मांग की। छात्रों ने बताया कि स्कूल में नौवीं से 12 वीं तक की कक्षा संचालित है। जिसमें वाणिज्य संकाय, कला संकाय और विज्ञान संकाय सहित शाला में दर्ज संख्या 236 है। शाला में वाणिज्य संकाय के एक भी व्याख्याता पदस्थ नहीं है, जिससे पढ़ाई पूर्णतः ठप्प हो गई है। साथ ही अंग्रेजी, जीव विज्ञान एवं रसायन शास्त्र के भी व्याख्याता नहीं होने के कारण कक्षा 10 वीं व 12 वीं बोर्ड परीक्षा के अपेक्षित परिणाम को लेकर पूरे विद्यार्थी मानसिक तनाव में है। स्कूल में लंच के बाद टाइम पास जैसा लगता है। डेढ़ महीने से पढ़ाई नहीं हो रहा है।
कलेक्टर ने दो से तीन दिनों में शिक्षकों की पदस्थापना करने का आश्वासन दिया है। ग्रामीण कनक कुमार साहू ने बताया कि यहां अभी कामर्स, विज्ञान और अंग्रेजी के शिक्षक नहीं है। इस मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे है। स्कूल शुरू हुआ है, तब से शिक्षक की समस्या है। बच्चे हमें लेकर आए है।इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी टीआर जगदल्ले ने कहा कि बिरेतरा स्कूल में शिक्षक नियुक्त हैै। नियमित पढ़ाई हो रही है। स्कूल में व्याख्याता नहीं है, इसे ध्यान में रखते हुए आसपास स्कूल से तीन-तीन दिन के लिए व्याख्याता की व्यवस्था करेंगे।
सहायक जिला खेल अधिकारी व व्यायाम शिक्षकों पर कार्रवाई की मांग
छात्र खिलाड़ियों का आरोप है कि लगातार दो वर्षों तक तैराकी, वाटरपोलो के प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में परचम लहराने वाले शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिरेतरा के खिलाड़ियों को द्वेषभाव से षड्यंत्र कर 2024 -25 में वंचित किया गया है। विद्यार्थियों ने इसके लिए सहायक जिला खेल अधिकारी धमतरी व दो व्यायाम शिक्षकों पर आरोप लगाकर छात्र हित में कार्रवाई की मांग कलेक्टर से की है।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा