युवाओं ने सीखा संचार कौशल और अतिथि सत्कार का तरीका
जबर्रा में टूरिस्ट गाइड प्रशिक्षण का हुआ आयोजन
धमतरी , 2 अक्टूबर (हि.स.)।जिला धमतरी स्थित ग्राम जबर्रा में इको टूरिज्म के विकास एवं संवर्धन की कड़ी में आज बुधवार को जिला प्रशासन धमतरी द्वारा टूरिस्ट गाइड प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।
लाईवलीहुड कालेज में आजीविका विकास कार्यक्रम अंतर्गत ’’पर्सनल टूरिस्ट गाइड’’ कोर्स में युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जनपद पंचायत नगरी सीईओ विमल साहू ने बताया कि प्रशिक्षक टिकेश्वर साहू के द्वारा संचार कौशल, वेशभूषा, अतिथि सत्कार, प्रस्तुतिकरण, व्यवहार गुण, अतिथि परिचय प्रक्रिया, आदि विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया। विकासखंड नगरी स्थित ग्राम जबर्रा इको टूरिज्म के लिए प्रसिद्ध है। देश विदेश से निरंतर सैकड़ों सैलानी यहां पर्यटक के रूप में आते हैं। प्रशिक्षण पश्चात् हितग्राहियों को स्वरोजगार के साधन स्थापित करने में मील का पत्थर साबित होगा।
’’पर्सनल टूरिस्ट गाइड’’ प्रशिक्षण में मुख्य रूप से माधव सिंह मरकाम, मनोज सूर्यवंशी, शत्रुघन सिंह नेताम, पूरण लाल, ओमप्रकाश, राजकुमार नेताम, हीरालाल, संतोष कुमार, फागुराम, रूपेश कुमार, राकेश कुमार, समारू राम, जयलाल, मानिकराम, कौशिल्या, निर्मला, चमरीन बाई, दिलीप, भुनेश्वर एवं श्रवण ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। ये सभी प्रशिक्षणार्थी रविशंकर जलाशय (गंगरेल बांध) में पांच एवं छह अक्टूबर 2024 को दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी जल जगार महोत्सव में शामिल होने वाले टूरिस्टों को जिले की भौगोलिक स्थितियों से अवगत कराएंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा