कांग्रेस ने जिस महिला नेत्री का किया निष्कासन, उसने भेजा मानहानि का नोटिस
जगदलपुर, 21 नवंबर(हि.स.)। विधानसभा चुनाव के बाद भी कांग्रेस में बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। चुनावों के दौरान कांग्रेस के प्रत्याशी पार्टी कार्यकर्ताओं के भीतरघात से परेशान रहे और अब पार्टी फिर से एक नए बवाल में उलझ गई है। दो दिनों पहले शहर जिला कांग्रेस कमेटी ने कांग्रेस की महिला नेत्री कमल झज्ज के निष्कासन का आदेश जारी किया था। इस आदेश के बाद अब कमल झज्ज के वकील ने शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष को मानहानी का नोटिस जारी कर दिया है।
नोटिस में लिखा गया है कि कमल झज्ज ने 28 जनवरी को ही पार्टी के सभी पदों के साथ प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद 05 फरवरी को उन्हें महिला कांग्रेस का प्रदेश सचिव बनाया गया था, तब भी उन्होंने पूर्व में दिए गए इस्तीफे का उल्लेख करते हुए पद लेने से मना कर दिया था। कमल झज्ज के वकील ने नोटिस में कहा है कि कमल झज्ज को चुनावों के दौरान कोई जिम्मेदारी भी नहीं दी गई थी और उस दौरान वे एक आम नगारिक के तौर पर काम कर रही थी। वर्तमान में कमल झज्ज कांग्रेस पार्टी की सदस्य भी नहीं हैं। वे किसी पद पर भी नहीं हैं ऐसे में पार्टी ने निकालने का आदेश जारी करना मानहानि की श्रेणी में आता है। कमल झज्ज के वकील ने कांग्रेस पार्टी से तीन दिनों के भीतर मामले में जवाब तलब किया है।
हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे