धमतरी जिले के ग्राम बगदेही में एक ही रात टूटा तीन घरों का ताला
धमतरी,10 दिसंबर (हि.स.)। एक ही रात में अज्ञात चोरों ने तीन घरों का ताला तोड़कर वहां रखे सोने-चांदी के जेवरात व नकदी समेत पौने दो लाख रुपये के चोरी की घटना को अंजाम दिया है। रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर पतासाजी में जुट गई है।
कुरूद पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम बगदेही में नौ दिसंबर की रात अज्ञात चोरों ने एक साथ तीन घरों का ताला तोड़ा है। जिसमें प्रार्थी रेखराम पुत्र दुलार सिंग साहू 29 साल के बाजार पारा स्थित मकान में अज्ञात चोर छत की ओर से घर में प्रवेश किया। यहां उनके कमरे का दरवाजा खोलकर आलमारी में रखे पांच जोड़ी चांदी की पैर पट्टी, दो जोड़ी सोने की मंगलसूत्र, 10 जोड़ी चांदी की बिछिया, एक जोड़ी सोने की झुमका, चार नग चांदी की रिंग, दो नग सोने की अंगूठी, एक नग सोने का लाकेट, एक नग चांदी का सिक्का, तीन जोड़ी चांदी की चूड़ी, एक नग 1 मोबाइल फोन और 54 हजार रुपये की चोरी कर लिया। यहां करीब एक लाख रुपये के सामानों की चोरी की है। इसी तरह शारदा चौक में स्थित प्रार्थिया राधिका पत्नी तुलेश्वर साहू 22 वर्ष के मकान में चोर बाड़ी की ओर से प्रवेश किया और बेड रूम में पहुंचकर वहां ड्रेसिंग टेबल में रखे दो जोड़ी चांदी की पैरपट्टी, तीन जोड़ी बिछिया, एक चांदी की अंगूठी, एक नग मोबाइल और 18 हजार रुपये नकदी पर हाथ साफ कर दिया है। यहां करीब 35 हजार रुपये की चोरी की है।
गांव के शारदा चौक पर ही योगेश्वर पुत्र बैसाखू राम साहू 25 वर्ष के घर में अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। यहां चोरों ने उनके पिताजी के कमरे में बैग पर रखे नगदी 10 हजार रुपये को चोरी कर ले गया। इस घटना के दौरान प्रार्थी अपने घरों में सोए हुए थे, इसके बावजूद अज्ञात चोरों ने चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है। वहीं गांव के ही एक कपड़ा दुकान में भी चोरी का प्रयास हुआ है, लेकिन वहां से कुछ नहीं मिला। इस तरह अज्ञात चोरों ने तीनों जगहों से सोने-चांदी के जेवरात व नकदी मिलाकर करीब पौने दो लाख रुपये की चोरी की है। घटना की रिपोर्ट कुरुद थाना में हुई है। रिपोर्ट के बाद अज्ञात चोरों तक पहुंचने के लिए साइबर टीम पतासाजी में जुट गई है। घटना की सूचना मिलने पर एसडीओपी केके बाजपेयी ,बिरेझर चौकी प्रभारी श्री तिवारी घटना स्थल का मुआयना किया। एसडीओपी श्री बाजपेयी ने बताया कि घटना स्थल को देखने से यह स्पष्ट हुआ है कि चोर एक नहीं बल्कि गु्रप में मिलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। पुलिस जल्द ही अज्ञात चोरों को गिरफ्तार कर कार्रवाई करेगी।
हिन्दुस्थान समाचार/ रोशन सिन्हा