शिक्षक को कर रहे परेशान, कोहका के ग्रामीण पहुंचे कलेक्ट्रेट
धमतरी , 30 अगस्त (हि.स.)। गांव में पदस्थ एक शिक्षक को परेशान करने की शिकायत को लेकर ग्राम कोहका के ग्रामीणों की भीड़ 30 अगस्त को कलेक्टारेटे पहुंचे। तिर्रा के कुछ लोगों पर शिक्षक को परेशान करने ग्रामीणों का आरोप है। ग्रामीणों ने कहा कि गांव की शांति व्यवस्था को बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है। समय रहते प्रशासन अलर्ट नहीं हुआ तो पुन: गांव का माहौल बिगड़ सकता है।
जिला पंचायत सदस्य खूबलाल ध्रुव के साथ 30 अगस्त को जिला पंचायत व कलेक्ट्रेट पहुंचे ग्राम कोहका के लीलाराम मरकाम, अमृत मंडावी, गैंदलाल मरकाम, किशन लाल ने बताया कि कोहका से कुछ दूरी पर ग्राम तिर्रा है। गांव के स्कूल में एक शिक्षक पदस्थ है, जिसे लगातार पड़ोसी गांव तिर्रा के कुछ लोगों द्वारा परेशान किया जा रहा है। इससे गांव में शिक्षा व्यवस्था भी प्रभावित हो रही है। ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन यदि तत्काल संज्ञान में नहीं लेता है तो दोनों गांव के बीच अप्रिय स्थिति बन सकती है। उनकी बातों को गंभीरता से सुनने के बाद अधिकारी ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। कलेक्टोरेट पहुंचने वालों में अशोक कुमेटी, रामलाल, बल्लू, चन्द्रहास मंडावी, रामेश्वर साहू, रामभरोसा उइके, आत्माराम, उमेद, धनीराम गावडे़, अमृत राम, रोशन मंडावी, कुंजन आदि शामिल थे।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा