(अपडेट)जवान ने स्वयं को गाोली मारकर आत्महत्या का किया प्रयास
बीजापुर, 27 जून (हि.स.)। जिले के भोपालपटनम थाना क्षेत्र अंर्तगत रामपुरम सीएएफ कैंप में तैनात एक जवान मनोज दिनकर, निवासी जांजगीर ने अपनी सर्विस राइफल से स्वयं को गोली मारकर आत्महत्या करने का प्रयास किया है। मिली जानकारी के अनुसार रामपुरम कैंप में नाइट ड्यूटी के दौरान गोली की आवाज सुनकर जवान हड़बड़ा गए और फौरन मौके पर पहुंचे। फिलहाल जवान को बीजापुर जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है, उसकी स्थिति खतरे से बाहर है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सीएएफ का जवान मनोज दिनकर पिछले कुछ महीने से बीजापुर जिले के रामपुरम कैंप में पदस्थ था। कैंप में बुधवार रात को उसकी नाइट ड्यूटी लगी हुई थी। इसी दौरान उसने अपनी सर्विस राइफल से स्वयं को गोली मार कर आत्महत्या करने का प्रयास किया। गोली की आवाज सुनकर कैंप के साथी जवान मौके पर पहुंचे। जिन्होंने सबसे पहले घायल जवान का कैंप में ही प्राथमिक उपचार किया। जिसके बाद उसे पहले भोपालपटनम समुदायुक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बीजापुर जिला अस्पताल रेफर किया है। जवान की स्थिति खतरे से बाहर है। उसने आत्महत्या का प्रयास क्यों किया यह अभी स्पष्ट नहीं है।
हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे
-------------------