मारे गये नक्सली की शिनाख्तगी 5 लाख का ईनामी मुचाकी मंगड़ू के रूप में हुई
सुकमा, 30 अप्रैल(हि.स.)। छत्तीसगढ़ के किस्टाराम थाना क्षेत्र अंर्तगत पेसेलपाड़ के जंगल में किस्टाराम एरिया कमेटी के नक्सलियों की उपस्थिति की आसूचना पर डीआरजी, बस्तर फाइटर एवं 208 वाहिनी कोबरा की संयुक्त पार्टी नक्सल उन्मूलन अभियान पर रवाना हुई थी। अभियान के दौरान सोमवार सुबह 7 बजे पुलिस एवं नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुआ, इस मुठभेड़ में जवानों ने एक नक्सली को ढेर कर दिया, मुठभेड़ पश्चात घटना स्थल से 01 पुरूष नक्सली का शव, 01 नग 9 एमएम आटोमेटिक पिस्टल मय राउण्डए, 01 नग वॉकी-टॉकी सेट, विस्फोटक सामाग्री एवं अन्य दैनिक उपयोगी सामाग्री बरामद किया गया। आज मंगलवार को मृत नक्सली की शिनाख्तगी 05 लाख का ईनामी मुचाकी मंगड़ू एसीएम के पद में सक्रिय रहा इससे पूर्व में सीसी मेंबर साकेत का गार्ड वर्तमान में डिव्हीजन स्कॉड टीम सदस्य के रूप में गई है।
हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे