जगदलपुर : प्रेक्षक-राजनीतिक दलों की उपस्थिति में स्ट्रॉग रूम को किया गया सीलिंग
जगदलपुर, 08 नवम्बर (हि.स.)। बस्तर जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र में मतदान सम्पन्न होने के पश्चात इव्हीएम, बैलेट यूनिट और व्हीव्हीपेट सहित अन्य मतदान सामग्रियों को राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों और तीनों प्रेक्षक सुब्रत गुप्ता, आरएच ठाकरे, सुदेश कुमार मोखटा और जिला निर्वाचन अधिकारी विजय दयाराम की उपस्थिति में शासकीय आदर्श महाविद्यालय में स्थित स्ट्रांग रूम में सीलिंग की कार्रवाई की गई।
मतदान प्रक्रिया पूर्ण कराने के उपरांत सभी मतदान दल रात्रि 12 बजे तक वापस जगदलपुर पहुंच गए थे, मतदान सामग्री जमा करने की प्रक्रिया देर रात तक चलती रही। विधानसभा क्षेत्र नारायणपुर की मतदान सामग्री को प्रात: नारायणपुर जिले के लिए रवाना किया गया। इसी प्रकार सुकमा जिले से जगदलपुर और चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र के मत पेटियां प्राप्त होने पर मौका मिलान कर सीलिंग की कार्रवाई किया गया।
इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र मीणा, जिला पंचायत सीईओ प्रकाश सर्वे, नगर निगम आयुक्त हरेश मंडावी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी हितेश बघेल, तीनों विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी नंद कुमार चैबे, ओम प्रकाश वर्मा, भरत कौशिक, वरिष्ठ कौषालय अधिकारी संजय सोनवानी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे