जगदलपुर : कमिश्नर की अध्यक्षता में हुई मेडिकल कॉलेज के स्वशासी समिति की बैठक

 


जगदलपुर, 14 फरवरी (हि.स.)। संभागायुक्त एवं पदेन अध्यक्ष, स्वशासी समिति, स्व. बलीराम कश्यप स्मृति शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय, डिमरापाल श्याम धावड़े की अध्यक्षता में मेडिकल कॉलेज के सभाकक्ष में स्वशासी समिति के प्रबंधकारिणी समिति की बैठक आज बुधवार को किया गया।

बैठक में कमिश्नर श्री धावड़े ने शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय और मेडिकल अस्पताल में रिक्त पदों की जानकारी आगामी स्वशासी समिति के बैठक में देने के निर्देश दिए। बैठक में विभिन्न एजेंडा पर चर्चा किया गया, साथ ही गत स्वशासी समिति की बैठक में हुई निर्णयों के क्रियान्वयन पर भी चर्चा किया गया। मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बेरा टेस्ट शुरू किया गया है इसके लिए समिति द्वारा न्यूनतम शुल्क निर्धारण पर भी सहमति दी गई।

कलेक्टर विजय दयाराम ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर में सुविधाओं के विस्तार हेतु सुलभ शौचालय के लिए जमीन चिन्हांकन करने के निर्देश दिए। साथ ही मानव संसाधन के संबंध में भी आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में अधिष्ठाता एवं सदस्य सचिव डॉ. यूएस पैंकरा, कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग एके सिंह, जिला कोषालय अधिकारी संजय सोनवानी सहित समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे