बलिदान जवान देवेंद्र सेठिया का अंतिम संस्कार उनके गृहग्राम धोबीगुड़ा में हुआ
जगदलपुर, 20 अप्रैल (हि.स.)। दुर्घटनावश यूबीजीएल विस्फोट में बलिदान हुए सीआरपीएफ आरक्षक देवेंद्र सेठिया को आज शनिवार को नए बस स्टैंड में सीआरपीएफ 80 बटालियन में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस दौरान सीआरपीएफ अधिकारियों, बस्तर आईजी सुंदरराज पी. सहित भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष किरण देव व जनप्रतिनिधियों ने श्रद्धांजलि अर्पित कर शहीद जवान के पार्थिव शरीर को जगदलपुर के धोबीगुड़ा भेजा गया। बलिदान जवान आरक्षक देवेंद्र का पार्थिव शरीर गांव पहुंचने पर सभी की आंखें नम हो गई। बलिदान जवान का अंतिम संस्कार उनके गृहग्राम धोबीगुड़ा में संपन्न किया गया।
उल्लेखनीय है कि बीजापुर जिले के उसूर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गलगम में 19 अप्रैल को सीआरपीएफ की पार्टी सर्चिंग के लिए निकली थी। इसी दौरान दुर्घटनावश यूबीजीएल विस्फोट होने से सीआरपीएफ आरक्षक देवेंद्र के पैर, कमर और हाथ में गंभीर चोट आई, जिसे मेकॉज हेलिकॉप्टर की मदद से भेजा गया, जहां इलाज के दौरान सीआरपीएफ आरक्षक देवेंद्र सेठिया बलिदान हो गए। जवान के बलिदान की खबर का पता चलते ही गांव में शोक की लहर छा गई।
हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे