कोटमसर गुफा का प्रवेश द्वार 15 जून को बंद हो जाएगा।
जगदलपुर, 7 जून (हि.स.)। बस्तर जले के कांगेरघाटी राष्ट्रीय उद्यान में स्थित प्रसिद्ध कोटमसर गुफा का प्रवेश द्वार 15 जून को बंद हो जाएगा। इस वर्ष समय पर मानसून आने और बारिश शुरू होने के चलते यह गुफा अपने तय समय में बंद हो रहा है, जिसे एक सितंबर को पुनः खोला जायेगा।
कांगेरघाटी राष्ट्रीय उद्यान के संचालक ने शुक्रवार को बताया कि यह गुफा के बारिश के मौसम में चार माह के लिए सुरक्षा के दृष्टि से बंद कर दिय जाता है। कोटमसर गुफा के अलावा कांगेरघाटी राष्ट्रीय उद्यान के भीतर चल रहे बैम्बू राफ्टिंग, कायकिंग सहित अन्य एडवेंचर बारिश के शुरू होने तक जारी रहेंगे। उल्लेखनीय है पिछले दो वर्षों में मानसून की बेरूखी के चलते कुटुमसर गुफा 30 जून तक खुले रहे। लगातार दो वर्षों तक बारिश में देरी के चलते पार्क प्रबंधन ने कुटुमसर गुफा को 15 के बजाय 30 जून को बंद करने का निर्णय लिया था। पिछले वर्ष भी कोटमसर गुफा 30 जून को बंद को बंद किया गया था, जिसे एक सितंबर को पुनः खोला गया था।
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे / गेवेन्द्र