जगदलपुर : दो विस्फोट की घटना के साथ नक्सल गढ़ में सम्पूर्ण मतदान की प्रक्रिया शांतिपूर्ण रही

 


जगदलपुर, 19 अप्रैल (हि.स.)। नक्सल प्रभावित बस्तर लोकसभा सीट के लिए आम निर्वाचन के तहत प्रथम चरण का मतदान आज 19 अप्रैल को सम्पन्न हुआ। नक्सलियों के चुनाव बहिष्कार के बावजूद शाम 05 बजे तक बस्तर लोकसभा सीट पर 63.41 प्रतिशत मतदान हुआ है, वहीं नक्सलियों के प्रभाव वाले अंदरूनी इलाकों से भी किसी वारदात की कोई सूचना नहीं मिली है। सुरक्षाबलों के चाक चौबंद व्यवस्था के चलते सम्पूर्ण मतदान की प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से सम्पादित हुई।

इस दौरान बीजापुर जिले में मतदान केंद्र से 500 मीटर की दूरी पर सर्चिंग के दौरान दुर्घटनावश यूबीजीएल सेल में हुए विस्फोट से सीआरपीएफ 196 का एक जवान आरक्षक देवेन्द्र कुमार बलिदान हो गया। वहीं नक्सलियों द्वारा लगाये गये आईईडी से सीआरपीएफ-62/ई के असिस्टेंट कमांडेंट मनु एचसी घायल हो गये, जिसे उपचार के लिए एयर एम्बूलेंस हेलीकॉप्टर के माध्यम से तत्काल रायपुर ले जाया गया है, घायल जवान की स्थिति सामान्य और खतरे से बाहर है।

उल्लेखनीय है कि मतदान के एक दिन पूर्व का कांकेर जिले के थाना छोटेबेटिया क्षेत्र अंतर्गत बिनागुंडा एवं कोरोनार के मध्य हापाटोला के जंगल में मंगलवार को हुए मुठभेड में 29 नक्सलियों के मारे जाने के बाद से नक्सलियों में जबरदस्त दबाव देखा जा रहा है, इतना ही नहीं वर्ष 2024 के तीन माह में नक्सलियों के टीसीओसी माह में कुल 80 नक्सलियों के मारे जाने के बाद से सुरक्षाबलों का मनोबल बढ़ा हुआ है।

हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे