बीजापुर : जिला कार्यालय के कक्षों के नामकरण का सुझाव देने वाले कर्मचारी हुए सम्मानित

 




बीजापुर, 22 मई (हि.स.)। जिला कार्यालय के सभाकक्ष सहित विडियो कॉन्फ्रेंस, आगंतुक कक्ष के नामकरण हेतु आम नागरिकों एवं अधिकारी-कर्मचारियों से नामकरण का प्रस्ताव एवं सुझाव आमंत्रित किया गया था जिसमें कुल 14 प्रस्ताव आमंत्रित हुए थे। समय-सीमा की बैठक में उपस्थित प्रस्ताव देने वाले अधिकारी एवं कर्मचारी को कलेक्टर अनुराग पाण्डेय ने बुधवार को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। जिसमें एसडीएम बीजापुर जागेश्वर कौशल, एसडीएम भोपालपटनम यशवंत कुमार नाग, उप संचालक पंचायत गीत कुमार सिन्हा, तहसीलदार बीजापुर दुकालु राम ध्रुव, सीईओ जनपद पंचायत उसूर प्रभाकर चंद्राकर एवं शंकरिया राव चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी जनसंपर्क विभाग को बीजापुर सम्मानित किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे