डाक बंगला वार्ड की गलियों में पार्षद ने लगाई झाड़ू
धमतरी, 26 नवंबर (हि.स.)।प्लेसमेंट कर्मचारियों की हड़ताल से निगम की सफाई व्यवस्था चरमराने लगी है। कर्मचारियों की मांगों का समर्थन करते हुए डाकबंगला वार्ड पार्षद सोमेश मेश्राम ने 26 नवंबर को वार्ड के गलियों में झाड़ू लगाया।
नगर निगम में कार्यरत प्लेसमेंट कर्मचारियों के पिछले कई दिनों से हड़ताल पर चले जाने से शहर की सफाई,पानी तथा बिजली सहित सभी व्यवस्थाएं चरमरा गई है। वार्डों में अव्यवस्था हो जाने से वहां के रहने वाले निरंतर पार्षदों को समस्याओं से अवगत करा रहे हैं, जिससे पार्षद भी निगम के माध्यम से उपलब्ध कराने वाले सेवा कार्यों के लिए काफी परेशान हैं। निगम में कांग्रेस पार्षद दल के प्रवक्ता एवं डाक बंगला वार्ड के पार्षद सोमेश मेश्राम ने निगम प्रशासन सहित छत्तीसगढ़ के जिम्मेदार जन प्रतिनिधि तथा प्रशासन के अधिकारी कर्मचारियों का ध्यान आकृष्ट करने के लिए स्वयं मंगलवार की सुबह झाड़ू लेकर वार्ड की सफाई की। उन्होंने कहा कि सरकार अविलंब प्लेसमेंट कर्मचारियों की मांगों को पूर्ण करे। प्लेसमेंट कर्मचारियों के बगैर निगम की गतिविधियों का सुचारू संचालन असंभव है इसलिए समय रहते उन्हें निगम की कार्य धारा में फिर से वापस लाना चाहिए नहीं तो आने वाला समय में शहर में बुनियादी सुविधाओं को लेकर हाहाकार मचने वाला है।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा