जगदलपुर : मतदान दलों के तृतीय चरण प्रशिक्षण में पहुंचे कलेक्टर ने मतदान दलों को किया प्रोत्साहित

 


जगदलपुर, 15 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा निर्वाचन के तहत विद्या ज्योति स्कूल में मतदान दलों के तृतीय चरण प्रशिक्षण कार्यक्रम में सोमवार को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विजय दयाराम ने मतदान दलों के अधिकारियों-कर्मचारियों को अच्छे ढंग से सुचारू मतदान करवाने के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा कि सभी ने मतदान की पूरी ट्रेनिंग ली है सब आत्मविश्वास से भरपूर हैं। अब सभी मिलकर शांतिपूर्ण ढंग से निर्विघ्न और निष्पक्ष मतदान सम्पन्न करवाएंगे।

कलेक्टर विजय सोमवार को मतदान दलों में शामिल अधिकारी-कर्मचारियों से रूबरू होकर कहा कि पोलिंग ड्यूटी के अनुरूप स्ट्रांग रूम में निर्धारित दिवस एवं समय पर उपस्थित होकर ईव्हीएम तथा मतदान सामग्री प्राप्त कर रवाना होंगे। वहीं मतदान दिवस पर सुबह जल्दी तैयार होकर माकपोल की प्रक्रिया सम्पादित करने के पश्चात निर्धारित समय पर मतदान शुरू करेंगे। मतदान दल के सभी सदस्य मतदान के बाद प्रक्रिया पूरी कर समय पर वापस आएंगे और ईव्हीएम तथा अन्य मतदान सामग्री को मिलान के बाद स्ट्रांग रूम में जमा करवाएंगे। उन्होंने मतदान दलों को अपने-अपने क्षेत्र में जबरदस्त वोटिंग करवाने प्रेरित किया। वहीं उन्हें जारी किए गए निर्वाचन कर्तव्य प्रमाण पत्र के माध्यम से सम्बंधित मतदान केन्द्र में ही अपने मताधिकार का उपयोग किये जाने पर जोर देते हुए कहा कि जो जहां जा रहे हैं वहीं मतदान केन्द्र पर मतदान करेंगे। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत प्रकाश सर्वे, संयुक्त कलेक्टर सुनील शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे