कांकेर : राशन कार्ड की मांग लेकर पहुंची आवेदिका के बीमार बच्चे को कलेक्टर ने उपचार के लिए भेजा
कांकेर, 11 दिसंबर (हि.स.)। जिलास्तरीय जनदर्शन में कांकेर कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला द्वारा सोमवार को जिले के आवेदकों से आवेदन प्राप्त कर उनकी समस्याओं व मांगों का निराकरण करने संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इसी दौरान सोमवार को छोटेपारा अर्जुनी (गोविंदपुर) निवासी लता निषाद आवेदिका अपने पांच वर्षीय बेटे को लेकर जनदर्शन में राशन कार्ड की मांग लेकर पहुंची थी।
आवेदन के संबंध में चर्चा के दौरान कलेक्टर को पता चला कि उनके बेटे हिमांशु की तबीयत खराब है और उसे बेहद सर्दी, खांसी, जुकाम के साथ बुखार भी है। इस पर उन्होंने अपनी संवेदनशीलता का परिचय देते हुए मौके पर उपस्थित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी को आवेदिका के बेटे को तत्काल उपचार कराने के लिए निर्देशित किया। इस पर अमल करते हुए मां-बेटे को स्वास्थ्य विभाग की गाड़ी से तुरंत अलबेलापारा स्थित शासकीय मातृ-शिशु चिकित्सा विभाग में भेजकर आवश्यक उपचार किया गया।
कलेक्टर के निर्देश पर चिकित्सक ने बच्चे का स्वास्थ्य परीक्षण कर उसका नेबुलाइज कर इलाज किया, साथ ही नि:शुल्क दवाइयां देकर आवश्यक सावधानी बरतने के लिए आवेदिका निषाद को सलाह दी। उपचार के दौरान बीमार बच्चे की मां ने बताया कि उसके बच्चे को मिर्गी के दौरे भी पड़ते हैं। इस पर चिकित्सक ने बच्चा हिमांशु का जरूरी उपचार कर आगे के फॉलोअप के लिए उन्हें सतत् स्वास्थ्य परीक्षण कराने के लिए अस्पताल में बुलाया है।
हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे