बलरामपुर : जनदर्शन में कलेक्टर ने सुनी आमजनों की समस्या, दिए शीघ्र निराकरण के निर्देश

 


बलरामपुर, 15 अप्रैल (हि.स.)। बलरामपुर कलेक्ट्रेट में समय-सीमा की बैठक के पश्चात् आज मंगलवार को जनदर्शन का आयोजन किया गया। जिसमें कलेक्टर राजेन्द्र कटारा ने आमजनों की समस्याओं को गंभीरता से सुनकर शीघ्र निराकरण के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि प्राथमिकता के साथ आमजनों की समस्याओं का निराकरण करना सुनिश्चित करें।

हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पाण्डेय