कलेक्टर ने धमतरी शहर को आकर्षक बनाने जनप्रतिनिधियों से की चर्चा

 


Chattisgarh, 10 जुलाई (हि.स.)। कलेक्टर नम्रता गांधी ने बुधवार काे मकई गार्डन परिसर में धमतरी शहर को और बेहतर ढंग से व्यवस्थित, सुंदर और आकर्षक बनाने के लिए जनप्रतिनिधियों एवं नगर निगम के अधिकारियों से रूबरू चर्चा की। इस अवसर पर उन्होंने स्वच्छता सर्वेक्षण में सभी जनप्रतिनिधियों को सहयोग करने, आडिटोरियम निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण करने, शहर के विभिन्न वार्डों में साफ-सफाई, गार्डनों का सुंदरीकरण करने में अपनी सहभागिता देने की अपील की। इस दौरान उन्होंने निर्माणाधीन कार्यों की जानकारी लेते हुए उन्हें जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने शहर की मूलभूत सुविधाओं को और बेहतर बनाने के लिए जनप्रतिनिधियों से सुझाव भी लिए। इस मौके पर महापौर विजय देवांगन, सभापति, नेता प्रतिपक्ष, विभिन्न वार्डों के पार्षदगण के अलावा नगरनिगम आयुक्त विनय पोयाम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा / चन्द्र नारायण शुक्ल