जशपुर : यात्री बस पलटने से ग्यारह लोग हुए घायल, इलाज जारी

 


जशपुर, 9 अप्रैल (हि.स.)। जशपुर के डूमरकोन घाट पर मंगलवार को यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे 11 लोगों को मामूली चोटें आई है। घायलों को इलाज के लिए सन्ना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना पाकर सन्ना पुलिस घटना स्थल पहुंची है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

घटना के संबंध में सन्ना थाना प्रभारी हर्षवर्धन चौरसिया ने बताया कि, जशपुर से डूमरकोना होते हुए मरंगी जाने वाली एक यात्री बस नियंत्रित होकर पलट गई। घटना डूमरकोन घाट पर हुई है। उन्होंने बताया कि घटना करीबन 3:30 बजे के आसपास की है, जब बस घाट में चल रही थी। हादसा बस का ब्रेक फेल हो जाने की वजह से हुआ। इस घटना में 11 लोगों को चोटें आई है, जिन्हें इलाज के लिए सन्ना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ गायत्री प्रसाद