कोरबा: ठेकेदार संघ के अध्यक्ष का आरोप बेबुनियाद व मनगढ़ंत : निगम अधीक्षण अभियंता

 


कोरबा, 10 जुलाई (हि. स.)। नगर निगम कांट्रेक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष असलम खान द्वारा आयुक्त को प्रेषित पत्र में अधीक्षण अभियंता पर 04 प्रतिशत राशि शासन के अधिकारियों को देने की बात कहने संबंधी आरोप पूर्णता बेबुनियाद व मनगढंत है। निगम के अधीक्षण अभियंता एमके वर्मा ने बुधवार काे जानकारी देते हुए बताया कि असलम खान ने न तो उनसे मुलाकात की, न ही कोई चर्चा हुई फिर भी निराधार आरोप लगाया है। ऐसे तथ्यहीन आरोप लगाने पर उनके विरुद्ध निगम आवश्यक वैधानिक कार्रवाई करने के लिए बाध्य होगा। उल्लेखनीय है कि अधोसंरचना विकास मद के लंबित देयकों के भुगतान के संबंध में वर्तमान में लगभग एक करोड़ 81 लाख रुपये के देयक भुगतान हेतु लंबित है, इस संबंध में राशि प्रदाय करने हेतु शासन को उपयोगिता प्रमाण पत्र के साथ अनुरोध पत्र प्रेषित किया गया है, शासन से राशि प्राप्त होते ही इन लंबित बिलों का भुगतान नियमानुसार कर दिया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी / चन्द्र नारायण शुक्ल