दस क्विंटल चांवल के साथ चोरी के 03 आरोपित गिरफ्तार
जगदलपुर, 30 नवंबर(हि.स.)। जिले के बोधघाट पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर चांवल मिल से चोरी हुई 10 क्विंटल चांवल के साथ चोरी के आरोपी तीन आरोपितों किशोर सिन्हा, किशोर सेवक, इरफान सिद्धकी को गिरफ्तार किया है।कार्यवाही उपरांत आज गुरूवार को न्यायिक रिमांड पर आरोपितों को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी अशफाक हुनानी निवासी प. दीनदयाल उपाध्याय वार्ड जगदलपुर थाना बोधघाट में रिपोर्ट दर्ज कराया कि विगत कुछ दिनों से उसके राइस मिल में रखे चावल को अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले जाया जा रहा हैं, महसूस होने पर अपने स्टाफ हमाल से पूछताछ किये कोई पता नहीं चल रहा हैं। प्रार्थी ने बताया कि 20 प्लास्टिक बोरी चावल कुल 10 क्विंटल चावल दीवाल किनारे छल्ली बनवाकर रखा जिसे बाद में देखा तो बोरी वहां पर नहीं था चोरी हो गया था।
प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर जांच के दौरान मिल के हमाल से पूछताछ किया गया। उसने बताया कि कि वेयर हाउस के बाजू में रहने वाले व्यक्ति किशोर सिन्हा तथा किशोर सेवक को मिल के दिवार तरफ आते जाते देखा हैं, जिससे संदेह होने पर किशोर सेवक तथा किशोर सिन्हा से पूछताछ कर मेमोरंडम कथन लिया गया। जिन्होंने उपरोक्त चावल को चोरी करना तथा घटना में अपने साथ इरफान सिद्दिकी को शामिल होना बताया।चोरी किये गए चावल को बरामद करते हुए उपरोक्त तीनों आरोपितों किशोर सिन्हा, किशोर सेवक, इरफ़ान को गिरफ्तार किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे