बाराद्वार थाना क्षेत्र के तांदुलडीह गांव में  दो युवकों की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत

 


सक्ती/रायपुर, 18 अक्टूबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले के बाराद्वार थाना क्षेत्र के तांदुलडीह गांव में दो युवकों की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई, जबकि परिवार के अन्य चार सदस्यों की हालत गंभीर है। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है।

सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार तांदुलडीह गांव में एक ही परिवार के 6 लोग कई दिनों से घर में कैद थे और कोई भी बाहर नहीं आ रहा था। पड़ोसियों के अनुसार फिरीत बाई के घर में कथित तौर पर तंत्र विद्या का अनुष्ठान किया जा रहा था। घर में किसी तरह की कोई हलचल नहीं होने पर गुरुवार देर शाम गांव वालों ने किसी अनहोनी की शंका होने पर पुलिस को इसकी सूचना दी। डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और दरवाजा खटखटाया। जब परिवार वालों ने दरवाजा खोला, तो टीम ने देखा कि दो युवक सगे भाई विकास गोंड व विक्रम गोंड बेहोश पड़े थे। उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक युवकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घर में मौजूद महिला फिरीत बाई और उसके बेटे विशाल, दो बेटी अमरीकन बाई, चंद्रिका बाई को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सक्ती एसडीओपी मनीष कुंवर के अनुसार तांदुलडीह गांव में महिला फिरीत बाई, अपने तीन बेटे विकास गोंड, विक्रम गोंड, विशाल गोंड और दो बेटियों चंद्रिका व अमरीकन बाई के साथ उज्जैन के एक बाबा की फ़ोटो को सामने रखकर छह सात दिनों से भूखे प्यासे रहकर जाप कर रहे थे। खुद को घर में बंद कर रखा था। साधना के दौरान ही दो युवकों की मौत हो गई। जबकि परिवार के अन्य चार सदस्यों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल में भर्ती परिवार के दो सदस्य विक्षिप्तों की तरह हरकत कर रहे हैं। जिनका इलाज जारी है।

पुलिस ने बताया कि घर में साधना कर रहे युवकों की मौत कैसे और किन परिस्थितियों में हुई, इसकी जांच की जा रही है। पाेस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों के बयान के बाद ही मामले की सच्चाई सामने आ सकेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा