तखतपुर नगर पालिका मेंअध्यक्ष पुष्पा श्रीवास के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित
रायपुर, 20 फ़रवरी (हि.स.)।मंगलवार को तखतपुर नगर पालिका में नगर पालिका अध्यक्ष पुष्पा श्रीवास के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित हो गया ।नगर पालिका अध्यक्ष पुष्पा श्रीवास को पद से हाथ धोना पड़ा।कलेक्टर के निर्देश पर पीठासीन अधिकारी एसडीएम वैभव कुमार क्षेत्रज्ञ की देखरेख में मंगलवार को अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा और मतदान हुआ और प्रस्ताव 5 के मुकाबले 10 मत से अविश्वास प्रस्ताव पारित हो गया।भ्रष्टाचार और अराजकता के अलावा कमीशनखोरी के आरोप लगाकर भाजपा पार्षदों ने नगर पालिका अध्यक्ष पुष्पा श्रीवास के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया था।
उल्लेखनीय है कि साल 2019 में नगरीय निकाय चुनाव के दौरान तखतपुर नगर पालिका का भी चुनाव हुआ था। चुनाव में भाजपा और कांग्रेस के बराबर यानी 7- 7 पार्षद जीतकर आए। इसके अलावा निर्दलीय पार्षद वंदना बाला सिंह भी पार्षद चुनी गई। तत्कालीन समय कांग्रेस विधायक के प्रभाव में वंदना सिंह ने कांग्रेस पार्टी का समर्थन किया। कांग्रेस की आठ पार्षदों की बहुमत से सरकार बनी।इसके बाद कांग्रेस पार्षद कैलाश देवांगन वार्ड क्रमांक दस और सुनील आहूजा वार्ड क्रमांक 14 ने भाजपा में प्रवेश किया। इसके चलते कांग्रेस पार्टी अल्पमत में आ गई। पूर्व पार्षदों के दल बदल देने से नगर पालिका में कांग्रेस की अध्यक्ष अल्पमत में आ गई थी ।नगर पालिका अध्यक्ष की कुर्सी के लिए बहुमत साबित करने के लिए बीस फरवरी तक का वक्त नगर पंचायत अध्यक्ष को दिया गया। इसके बाद मंगलवार को तखतपुर नगर पालिका के 15 सदस्यीय पार्षदों ने मतदान किया। मतदान के दौरान 15 सदस्यीय नगर पालिका में पुष्पा श्रीवास को कुल पांच मत और विपक्षीय भाजपा को 10 मत पड़े। इस तरह नगर पालिका अध्यक्ष पुष्पा श्रीवास को पद से हाथ धोना पड़ा।
हिन्दुस्थान समाचार /केशव शर्मा