जांजगीर : स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
कोरबा/जांजगीर-चांपा 13 जनवरी (हि . स.)। भारत निर्वाचन आयोग और छत्तीसगढ़ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रायपुर के निर्देशानुसार जिला स्तरीय मतदाता जागरूकता अभियान हाई स्कूल मैदान जांजगीर में शनिवार को जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर आकाश छिकारा की उपस्थित में किया गया। इस अवसर पर उपस्थित सभी स्कूल के छात्रों, दिव्यांग, तृतीय लिंगी मतदाताओं और हसदेव के हीरो के युवा व सभी अधिकारी-कर्मचारियों ने कोसा कांसा कंचन वोट करेगा जन-जन की थीम पर आकर्षक मानव श्रृंखला की आकृति बनाकर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया ।
कलेक्टर ने उपस्थित सभी विद्यार्थियों, अधिकारी कर्मचारियों तथा युवाओं सहित सभी मतदाताओं को सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई। स्वीप कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर आकाश छिकारा ने कहा कि लोकतंत्र में वोट डालने का अधिकार 18 वर्ष की आयु से सभी नागरिकों दिया है। इसलिए मतदाता सूची में 18 वर्ष के प्रत्येक नागरिक, नवविवाहिता, दिव्यांग और थर्ड जेंडर का नाम जुड़वाने की हम सभी की जिम्मेदारी है। सभी मतदाताओं का नाम सूची में दर्ज करवाना है। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि सभी अपने गांव, शहर में सभी नागरिकों को सूचित कर मतदाता सूची में नाम जुड़वाने में सहयोग करें। उन्होंने बताया कि 22 जनवरी तक मतदाता सूची में नाम जोड़ने का कार्य किया जा रहा है।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर एस.पी. वैद्य, जिला स्वीप नोडल आर. के. खुटे, अपर कलेक्टर गुड्डु लाल जगत, जिला उप निवार्चन अधिकारी श्रीमती निशा नेताम मड़ावी, एसडीएम जांजगीर, सहित जिला स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी गणमान्य नागरिक एवं विद्यार्थीगण उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ हरिश तिवारी