जिला अधिवक्ता संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का हुआ शपथ ग्रहण समारोह
जगदलपुर, 04 जनवरी(हि.स.)। जिला अधिवक्ता संघ के नए पदाधिकारियों ने गुरूवार को जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में विधायक एवं जिला अधिवक्ता संघ के वरिष्ठ सदस्य किरण देव के मुख्य आतिथ्य में शपथ ग्रहण किया। चुनाव अधिकारी वरिष्ठ अधिवक्ता अशफाक खान ने वर्ष 2024-25 कार्यकाल के लिए संरक्षक वरिष्ठ अधिवक्ता आनंद मिश्रा के साथ ही नव निर्वाचित पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनीष कुमार ठाकुर ने अध्यक्ष अरुण दास, उपाध्यक्ष वरिष्ठ पवन राजपूत, उपाध्यक्ष महिला कनिष्ठ हेलिना गिरिधरन, सचिव खिलेश्वर जोशी, कोषाध्यक्ष दीनबंधु रथ, ग्रंथपाल विजय प्रकाश दास, सह सचिव संतोष चौधरी, सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा सचिव संजय कुमार जायसवाल, महिला कार्यकारणी आरक्षित संगीता ब्रिज फर्नांडीस, कार्यकारिणी सदस्य ऋषि तिवारी, देवव्रत सहा, श्रवण कुमार शुक्ला, पूनम सोनी और मौसम लुनावत को शपथ दिलाई।
मुख्य अतिथि विधायक एवं बस्तर जिला अधिवक्ता संघ के वरिष्ठ सदस्य किरण देव ने कहा कि मुझे गर्व है कि मैं भी जिला अधिवक्ता संघ का सदस्य हूं। संघ के अनेक सदस्यों ने अधिवक्ता के साथ ही श्रेष्ठ कवि, रंगकर्मी और क्रिकेट खिलाड़ी के रूप में भी विशेष पहचान बनाई है। उन्होंने नवनिर्वाचित पदाधिकारी को शुभकामना देते हुए कहा के बस्तर जिला अधिवक्ता संघ की गरिमा को बनाए रखने के लिए सभी कार्य करेंगे। उन्होंने अध्यक्ष द्वारा की गई मांग पर कहा कि जिला अधिवक्ता संघ के लिए कार्य करना मेरा नैतिक दायित्व है। मुझसे जो बन सकेगा, आपकी अपेक्षा से अधिक करने का प्रयास करूंगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनीष कुमार ठाकुर ने कहा कि नई प्रक्रिया को सुचारू ढंग से संचालित करने के लिए बार और बेंच के बीच समन्वय स्थापित करना जरूरी है।
संघ के निवृत्तिमान अध्यक्ष दिनेश पट्टजोशी ने नए पदाधिकारियों को शुभकामना देते हुए कहा कि संघ द्वारा जिन कार्यों को मूर्तरूप दिया जा रहा था, उसे आगे बढऩे की जिम्मेदारी आप सभी की है।
वर्तमान अध्यक्ष अरुण दास ने कहा कि अधिवक्ता साथियों ने उन्हें निर्वाचित कर जो अपेक्षाएं की है उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे। अधिवक्ताओं के हितों को पूरा करने के लिए कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि शासन-प्रशासन से चर्चा कर राजस्व न्यायालय में लंबित मामलों के निपटारे हेतु निश्चित तिथि तय करने की मांग करेंगे। जिससे अधिवक्ताओं के साथ-साथ पक्षकारों को भी परेशानियों से निजात मिले।
शपथ ग्रहण समारोह में अतिथि के रूप में वरिष्ठ अधिवक्ता अरुण ठाकुर, व्हीडी मिश्रा व अन्य न्यायाधीश अतिथि के रूप में मंच पर उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता नवीन ठाकुर ने व आभार प्रदर्शन जिला अधिवक्ता संघ के सचिव खिलेश्वर जोशी ने किया। इस दौरान अधिवक्ता संघ के सदस्यों के साथ न्यायालय के कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे