स्वामी आत्मानंद स्कूलों के संविदा कर्मियों को अब सरकार से मिलेगा वेतन, आदेश जारी
May 24, 2024, 21:09 IST
रायपुर , 24 मई (हि.स.)। पूर्व कांग्रेस सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ में शुरू किए गए स्वामी आत्मानंद स्कूलों के संविदा कर्मियों को भाजपा की विष्णुदेव साय सरकार ने बड़ी सौगात दी है। दरअसल प्रदेश सरकार ने स्वामी आत्मानंद स्कूल में संविदा से कार्यरत कर्मियों को अब सरकार से ही उनका वेतन मिलेगा। इसके अनुसार, लोक शिक्षण संचालनालय वेतन देगा। संचालनालय ने जिला शिक्षा अधिकारियों और सचिव को इस संबंध में आज शुक्रवार को निर्देश जारी किया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ गेवेन्द्र/केशव