जगदलपुर : सर्किट हाउस में ठहरे एक एनआरआई की हुई संदिग्ध मौत

 






जगदलपुर, 13 फरवरी (हि.स.)। जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत सर्किट हाउस में ठहरे एक एनआरआई अनिल पटेल उम्र 70 वर्ष निवासी लंदन की मौत हो गई है। सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस को कमरे का दरवाजा तोड़कर कमरे में प्रवेश करना पड़ा। जांच में एनआरआई अनिल पटेल बिस्तर में मृत अवस्था में मिले, पुलिस ने कमरे से दिल की बीमारी से सम्बंधित कुछ दवाइयां बरामद की है। पुलिस ने प्रथम दृष्टया एनआरआई अनिल पटेल की मौत का कारण दिल का दौरा पड़ने से मौत होने की संभावना व्यक्त किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार एनआरआई अनिल पटेल किसी काम के सिलसिले में जगदलपुर पहुंचे हुए थे, जहां उनके लिए सर्किट हाउस के कमरा नम्बर 01 में ठहरने की व्यवस्था थी। बीती रात अनिल पटेल खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने के लिए चले गए। सुबह सर्किट हाउस के कर्मचारियों ने उनके कमरे का दरवाजा खटखटाया, लेकिन बहुत देर बाद भी उनका कमरा नही खुला इसके बाद कर्मचारियों ने इसकी जानकारी अपने उच्च अधिकारियों को दी, अधिकारियों ने भी कमरे का दरवाजा खटखटाया। जब कमरे का दरवाजा नहीं खुला तब अधिकारियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर सभी प्रयासों के बाद पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़ा, पुलिस ने देखा कि अनिल पटेल की मौत हो गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे