अंबिकापुर: नववर्ष पर सख्त रहेगी पुलिस, नियम तोड़ने वालों पर होगी तत्काल कार्रवाई

 


अंबिकापुर, 31 दिसंबर (हि.स.)। नववर्ष के जश्न के दौरान नागरिकों की सुरक्षा, सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम और यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए सरगुजा पुलिस पूरी तरह सतर्क हो गई है। इसी क्रम में सरगुजा पुलिस ने एक जागरूकता पम्पलेट जारी कर स्पष्ट किया है कि नए साल के मौके पर कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस ने पम्पलेट के माध्यम से आम नागरिकों को आगाह किया है कि नववर्ष मनाएं, लेकिन कानून और मर्यादा की सीमा में रहकर। पुलिस के अनुसार यदि कोई व्यक्ति सड़क या चौक पर केक काटकर मार्ग अवरुद्ध करता है, चलते वाहन की छत, बोनट या खिड़की से बाहर निकलकर नाचता या वीडियो बनाता है, शराब पीकर वाहन चलाता है, ट्रिपल राइडिंग करता है या नाबालिग से वाहन चलवाता है, तो उसके खिलाफ तत्काल कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

इसके अलावा तेज रफ्तार, रेसिंग, स्टंट बाइकिंग, खतरनाक ड्राइविंग, बिना अनुमति डीजे बजाना, अत्यधिक तेज ध्वनि या अश्लील गीत चलाना, सार्वजनिक स्थानों पर गाली-गलौज, लड़ाई-झगड़ा कर शांति भंग करना और वाहनों में अवैध मॉडिफाइड साइलेंसर का उपयोग करने जैसी गतिविधियों को भी पुलिस ने गंभीर अपराध की श्रेणी में रखा है। इन सभी मामलों में दोषी पाए जाने पर पुलिस द्वारा तुरंत कानूनी प्रक्रिया अपनाई जाएगी।

सरगुजा पुलिस ने स्पष्ट संदेश दिया है कि उत्सव का आनंद जरूर लें, लेकिन किसी भी तरह की लापरवाही या कानून उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नागरिकों से अपील की गई है कि यदि कहीं भी नियमों का उल्लंघन होता दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचना दें। आपातकालीन सहायता के लिए डायल 112 और पुलिस कंट्रोल रूम नंबर 9479193599 जारी किया गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार अग्रवाल के निर्देश पर जारी इस पम्पलेट के जरिए पुलिस ने यह साफ कर दिया है कि नववर्ष के दौरान सुरक्षा व्यवस्था सर्वोच्च प्राथमिकता होगी और उल्लंघन दिखते ही कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / पारस नाथ सिंह