पुलिस अधीक्षक पटेल ने स्ट्रांग रूम का किया निरिक्षण
Oct 27, 2023, 14:43 IST
कांकेर, 27 अक्टूबर(हि.स.)। विधानसभा चुनाव निर्वाचन हेतु बनाए गए स्ट्रांग रूम का कांकेर पुलिस अधीक्षक दिब्यांग पटेल ने निरिक्षण कर सुरक्षा के संबध में आवश्यक दिशा निर्देश हुए। उन्होंने कहा कि स्ट्रांग रूम में ईव्हीएम मशीन आते ही 24 घंटे जवानों को तैनाती के साथ मोर्चा-बैरिकेड बनाये जाने के निर्देश दिये। आज शुक्रवार को तैयारियों का जायजा लेने के दौरान उन्होंने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को स्ट्रांग रूम में सभी व्यवस्थाओं को सुनाश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रशांत शुक्ला तथा एसडीओपी रवि कुजूर मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार, राकेश पांडे