कांकेर:ग्रीष्मकालीन फुटबॉल प्रशिक्षण शिविर 2024 का हुआ शुभारंभ
कांकेर, 12 मई (हि.स.)। शासकीय नरहरदेव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के मैदान में प्रतिभागियों की उपस्थिति में आज रविवार को नि:शुल्क ग्रीष्मकालीन फुटबॉल प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि फुटबॉल के वरिष्ठ खिलाड़ी अनुपम जोफर ने प्रशिक्षण के प्रतिभागियों से फुटबॉल खेल की बारीकियों का वर्णन किया। न्यू नारायण क्रीड़ा समिति एवं सचिव ,फुटबॉल कोच सतीश यादव द्वारा इस खेल को आगे बढ़ाने हेतु विगत कई वर्षों से नि:शुल्क प्रशिक्षण शिविर के आयोजन को प्रशिक्षु खिलाड़ियों के लिए सौभाग्य बताया। उन्होंने कहा कि इस शिविर में 21 दिनों में आप सबको इस खेल की विधा, एवं खेल की बारीकियों से अवगत कराया जायेगा।जिससे उत्तम खिलाड़ी बनने में सहायता मिलेगी। शिविर के उद्घाटन समारोह कीअध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ पत्रकार योगेंद्र सिंह बैंस व अतिथि के रूप में उपस्थित पत्रकार निपेन्द्र ठाकुर व निशांत गोडबोले, हिमांशु नेताम ने भी सभी प्रशिक्षण ले रहे खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी ।
हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे/केशव