सुकमा :  एक लाख के इनामी मिलिशिया कमाण्डर सहित आठ नक्सलियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 


सुकमा, 14 सितंबर (हि.स.)।

सुकमा जिले के जगरगुण्डा थाना क्षेत्र में 08 नक्सलियों को विस्फोटक सामाग्री के साथ सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता मिली। गिरफ्तार एक मिलिशिया कमाण्डर पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था। गिरफ्तार नक्सली, सुरक्षा बलों के आने-जाने वाले मार्ग में विस्फोटक सामाग्री प्लांट करते थे। सभी गिरफ्तार नक्सलियों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है। गिरफ्तार सभी नक्सली सुकमा जिले जगरगुण्डा थाना क्षेत्र के निवासी हैं।

नक्सल उन्मूलन अभियान तहत 12 सितंबर को जगरगुण्डा थाना क्षेत्र से जिला बल, डीआरजी, बस्तर फाईटर एवं कैम्प कमारगुडा से सीआरपीएफ 231 वाहिनी की संयुक्त पार्टी सर्चिंग के लिए ग्राम बैनपल्ली व आस-पास क्षेत्र की ओर रवाना हुए थे, इस अभियान के दौरान ग्राम बैनपल्ली के जंगली रास्ते में कुछ संदिग्ध व्यक्तियों द्वारा पुलिस पार्टी को देखकर छिप रहे थे, जिनमें से पुलिस पार्टी द्वारा 08 संदिग्ध व्यक्तियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया। पकड़े गये संदिग्ध व्यक्तियों के पूछताछ करने पर सभी आठ लोग नक्सली संगठन के लिए कार्य करने की बात कही।

जिसमें गिरफ्तार नक्सली मिलिशिया सदस्य मुचाकी लखमा पिता कोसा 40 वर्ष निवासी बैनपल्ली थाना जगरगुण्डा मिलिशिया सदस्य कुंजाम देवा पिता हड़मा 35 वर्ष, मिलिशिया सदस्य उईका हुर्रा पिता मल्ला 42 वर्ष, मिलिशिया सदस्य कलमु विज्जा पिता पोदिया 40 वर्ष, मिलिशिया कमाण्डर 01 लाख ईनामी मुचाकी पाला पिता जग्गु 33 वर्ष, मिलिशिया डिप्टी कमाण्डर मड़कम सन्नु पिता सिनाल 40 वर्ष मिलिशिया सदस्य मुचाकी सुदरू पिता सुकलू 25 वर्ष, मिलिशिया सदस्य कलमू चैतु पिता मंगडू 28 वर्ष, सभी नक्सली जगरगुण्डा थाना के सुकमा ज़िले के निवासी है। गिरफ्तार सभी नक्सलियों के पास अलग-अलग मात्रा में जिलेटिन राड 02 नग, डेटोनेटर 01 नग, 01 मीटर कोर्डेक्स वायर, कोर्डेक्स वायर, आधा मीटर बिजली वायर, पेंसिल सेल, टाईगर बम सहित अन्य विस्फोटक एवं नक्सली सामग्री बरामद की गई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मोहन ठाकुर