सुकमा: चितलनार में 15 दिनों के भीतर उल्टी दस्त से सात लोगों की हुई मौत, मेडिकल शिविर लगा की जा रही जांच
सुकमा 16 अक्टूबर (हि.स.)। सुकमा जिले के चितलनार ग्राम पंचायत में बीते 15 दिनों के भीतर उल्टी दस्त से सात लोगों की मौत हो गई है। वहीं पिछले सप्ताह स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिविर आयोजित किया गया। जिसमें सभी को स्वस्थ बताया गया। लेकिन शिविर के बाद भी बीते 4 दिनों में 4 लोगों की मौत हो गई। जिसकी जानकारी लगते ही कलेक्टर के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में पहुंच कर ग्रामीणों का इलाज किया जा रहा है। सुकमा से मेडिकल टीम ने गांव पहुंचकर स्वास्थ्य जांच किया जा रहा है, गांव में अभी कोई भी बीमार नहीं होने की बात स्वास्थ्य विभाग की अधिकारियों ने बताई।
उल्लेखनीय है कि ग्राम पंचायत चितलनार में 08 सितंबर को बाढ़ आया था, जिसमें पूरा गांव जलमग्न हो गया था। वहीं अब बीते 15 दिनों के भीतर उल्टी दस्त से सात लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि 10 अक्टूबर को स्वास्थ्य विभाग ने गांव में शिविर लगाकर ग्रामीणों का उपचार किया था, लेकिन उपचार के बाद भी बीते चार दिनों में चार लोगों की मृत्यु हो गई। जिसके बाद यह मामला पूरे जिले भर में फैल गया। वहीं घटना की जानकारी लगते ही कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव ने तत्काल गांव में मेडिकल कैंप लगाकर सभी लोगों को स्वास्थ्य जांच करने के लिए निर्देशित किया। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की एक टीम मंगलवार को पहुंची और ग्रामीणों का घर-घर पहुंचकर स्वास्थ्य जांच किया जा रहा है।
सीएमएचओ कपिल देव कश्यप ने बुधवार काे जानकारी देते हुए बताया कि पांच लोगों की उल्टी दस्त की वजह से मौत हुई है। गांव में मेडिकल शिविर लगाकर सभी लोगों की स्वास्थ्य जांच की जा रही है और सभी घरों में जाकर जानकारी ली जा रही है। उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति की मौत सामान्य रूप से हुई है। गांव में मेडिकल कैंप लगाया गया है, सभी लोगों के स्वास्थ्य जांच की जा रही है, फिलहाल अभी कोई भी व्यक्ति बीमार नहीं है।
इन लोगों हुई मौत
मिली जानकारी अनुसार सुकलु पिता घेनवा 61 वर्ष की मृत्यु उल्टी दस्त से 08 अक्टूबर, सुकरी पति सोनू 58 वर्ष की मृत्यु बीपी से 12 अक्टूबर, दशमी पति सुरेंद्र 27 वर्ष की मृत्यु उल्टी दस्त से 13 अक्टूबर, चैतू पिता सुखरा 45 वर्ष की मृत्यु बीपी से 15 अक्टूबर, सुकरी पति सुकलु 58 वर्ष की मृत्यु मेंटल प्रॉब्लम से 14 अक्टूबर, झिरमिटी पति लच्छिन्दर 50 वर्ष उल्टी दस्त से मौत 06 अक्टूबर को हुआ।
06 दिन के अंतराल में पति-पत्नी की मौत
गांव में लगातार हो रही मौत के बीच एक ही परिवार के दो लोगों की भी मौत हुई। जिसमें से पति-पत्नी की मौत 6 दिनों के अंतराल में सुकलु 61 वर्ष सुकरी 58 वर्ष की मौत हुई है। वहीं इस मौत की वजह से पूरे परिवार में मातम छाया हुआ है, और परिवार में एक साथ दो लोगों के गुजर जाने से उन पर दुख का पहाड़ एक साथ टूट पड़ा है। वहीं इस घटना ने सभी लोगों को झक- झोर कर दिया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मोहन ठाकुर