छात्र-छात्राओं को नशा मुक्त भारत अभियान की जानकारी देकर किया गया जागरूक
बीजापुर, 24 अगस्त (हि.स.)। जिले के कलेक्टर अनुराग पाण्डेय के मार्गदर्शन में आज शनिवार काे नशामुक्त भारत अभियान एवं एनसीअेाआरडी के अंतर्गत स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम बीजापुर के स्कूली छात्र-छात्राओं को नशा मुक्त भारत अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जन जागरूकता कार्यक्रम के तहत नशा क्या है, नशा से होने वाले बीमारी इससे हम कैसे दूर रह सकते है, तथा पुनर्वास संबंधी जानकारी प्रदाय किया गया। नशे से दूर रहने ,नशा नहीं करने ,लोगों को नशा के दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक करने का संकल्प लिया गया। अंत में स्कूल परिसर के आस-पास पान ठेला ,चाय दुकान एवं किराना दुकान पर नशा सामग्री का जांच किया गया। जांच में 3 दुकानों में चालान की कार्यवाही स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया गया।
इस दौरान एसडीएम बीजापुर जागेश्वर कौशल, एसडीओपी विनीत साहू, उपसंचालक समाज कल्याण कमलेश कुमार पटेल, जिला चिकित्सालय नोडल अधिकारी डॉ.मनोज लम्बाड़ी, तहसीलदार डीआर ध्रुव, प्राचार्य अमित कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे ।
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे / केशव केदारनाथ शर्मा