रूद्री व गंगरेल बांध के डेंजर प्वाइंटों पर कटीली डंगाल लगाकर रोक

 


धमतरी, 10 अगस्त (हि.स.)। सावन माह में हुई अच्छी बारिश के बाद रूद्री व गंगरेल बांध में लबालब पानी भरा हुआ है। रूद्री बांध से पानी भी छोड़ा जा रहा है, इससे बांध का नजारा आकर्षक है। वहीं इन बांधों में कई डेंजर प्वाइंट भी है, जहां सैलानियों को खतरा बना हुआ है। इसके बाद भी सैलानी जान जोखिम में डालकर मोबाइल से सेल्फी लेने पहुंचते हैं, ऐसे में सुरक्षा के मद्देनजर जल संसाधन विभाग ने इन प्वाइंटों के प्रवेश स्थलों पर बबूल के कटीली डंगाल लगाकर ब्रेक कर दिया है। गंगरेल बांध के इन प्वाइंटों पर बेरिकेट्स लगाए है, ताकि कोई भी सैलानी यहां प्रवेश न कर सकें।

जिले के प्रमुख गंगरेल, रूद्री, सोंढूर, दुधावा और मुरूमसिल्ली बांधों में इन दिनों अच्छी बारिश से लबालब पानी भरा हुआ है। गंगरेल, सोंढूर व रूद्री बांध से पानी भी छोड़ा गया। इन बांधों में कई जगह डेंजर प्वाइंट है, जहां सैलानियों को जान का खतरा बना हुआ है। रूद्री व गंगरेल बांध समेत अन्य बांधों में घूमने पहुंचने वाले कई सैलानी आकर्षक फोटोग्राफी के लिए जान जोखिम में डालकर डेंजर प्वाइंटों पर मोबाइल से सेल्फी लेने से पीछे नहीं हट रहे हैं। पुलिस जवानों और विभागों के कर्मचारियों की बातें भी नहीं सुनते। ऐसे में जान का खतरा बना हुआ था।

जल संसाधन विभाग ने रूद्री बांध के डेंजर प्वाइंट प्रवेश मार्ग में बबूल के कटीली डंगाल लगाकर पूरी तरह से मार्ग बंद कर दिया है, क्योंकि इस बांध से अभी भी पानी छोड़ा जा रहा है। इसी तरह गंगरेल बांध के डेंजर प्वाइंट क्षेत्र में पुलिस प्रशासन ने बेरिकेट्स लगा दिए है और जल संसाधन विभाग ने इन क्षेत्रों में सैलानियों को प्रवेश देने से पूरी तरह मना किया है। जल संसाधन विभाग के ईई आशुतोष सारस्वत ने बताया कि बांध क्षेत्रों के डेंजर प्वाइंटों में सैलानियों को जाने से लगातार मना किया जा रहा है। वहीं रूद्री व गंगरेल के इन प्वाइंटों के प्रवेश स्थल को फिलहाल ब्रेक कर दिया गया है, ताकि सैलानी यहां न पहुंच सके और पूरी तरह से सुरक्षित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा / चन्द्र नारायण शुक्ल