जगदलपुर : प्रदेश अध्यक्ष ने रायपुर से अयोध्या तक उडान सेवा शुरू करने उड्डयन मंत्री को लिखा पत्र
Feb 18, 2024, 18:06 IST
जगदलपुर, 18 फरवरी (हि.स.)। छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक किरण देव ने रविवार को केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात कर रायपुर से अयोध्या धाम तक सीधे फ्लाइट प्रारंभ करने संबंधी पत्र देकर मांग रखी, साथ ही जगदलपुर से नियमित इंडिगो विमान 31 मार्च से विमान सेवा शुरू करने के लिए केंद्रीय मंत्री का आभार व्यक्त किया। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने विधायक किरण देव की मांग पर सहमति देते हुए रायपुर से अयोध्या धाम के सीधे फ्लाइट मांग पर जल्द विचार कर अवगत कराए जाने की बात कही है।
हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे